सब याद है मुझे - 2
सब याद है मुझे ……
वो छोटे छोटे कदमो से चलकर
पहली बार स्कूल जाना
माँ का हाथ छोड़ कर
पा की तरफ देखना…
‘आज वापस ले चलते हैं न!’
पा का माँ प्यार से कहना
और फिर माँ का पा को ज़बरदस्ती बहार ले जाना
सब याद है मुझे
वो पहली बार पा का साइकिल दिलाना
साथ खड़े होकर पेडल मारना सीखना
वो माँ का चिड़िया आयी चिड़िया आयी कह कर
एक एक निवाला खिलाना
सब याद है मुझे
वो पहली बार पा का दिया हुआ पेन स्कूल लकर जाना
अपना नाम लिख कर फिर वापस बैग में रख देना
वो माँ का पहली बार नेलपेंट दिलाना
सब से छुपा कर स्कूल ले जाना
और फ्रेंड्स को दिखाना
सब याद है मुझे
वो टेंथ में फर्स्ट आने पर
पा की दी हुई शाबाशी,
वो साड़ी रात म्यूजिक चला कर
की हुई अय्याशी
वो पहला मोबाइल,
वो पहली ऍफ़ बी प्रोफाइल
सब याद है मुझे
वो पहली बार उनसे नज़रें टकराना
उनके सामने आते ही लड़खड़ाना
वो पहला हाई.. हेलो.. हाउ अरे यू?
वो पहला आई एम् फाइन.. थैंक यू
वो पहली बार हाथ मिला कर दोस्ती करना
सब याद है मुझे
वो उनसे बात करने के लिए
स्पेशल साइबर कैफ़े जाना
फिर रात रात भर जाग कर
उनसे बातें करना
कोई सुन न ले इस डर से धीरे धीरे बोलना
वो पहली बार ‘हैप्पी डेरी मिल क्रस्केल्स तो यू टू’ बोलना
सब याद है मुझे
वो उनके एक गुडमॉर्निंग 🙂 गुड नाईट 🙂 एंजेल से चेहरे पर स्माइल आ जाना
सुबह सुबह जागने के बाद सबसे पहले उन्हें रिप्लाई देना
सब याद है मुझे
वो एक दिन उनका सडनली चले जाना
न कुछ कहना, न कुछ बताना
वो कॉल्स डिसकनेक्टिंग
वो मैसेज नॉट सेंडिंग
वो नंबर सडनली चेंज हो जाना
सब याद हैं मुझे....
No comments:
Post a Comment